हल्द्वानी - भाजपा कार्यालय में धूमधाम से मनाया आज़ादी का उत्सव, वरिष्ठ नेताओं का मिला मार्गदर्शन

 
हल्द्वानी - स्वाधीनता और आज़ादी पर्व के उत्सव पर आज भाजपा कार्यालय हल्द्वानी में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष नैनीताल प्रताप बिष्ट द्वारा झंडारोहण किया गया। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर श्रेष्ठ एवं वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का मार्गदर्शन किया, साथ ही भारत की आजादी के बारे में मौजूद कार्यकर्ताओं को विस्तार पूर्वक समझाया। भाजपा की महिला मोर्चा ने भी स्वतंत्रता के इस पर्व पर बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। 
इस अवसर पर सुश्री प्रतिभा जोशी, श्रीमती विजय लक्ष्मी चौहान,नवीन भट्ट, पूनम जोशी, राशि जैन, चित्रा,डॉ.भावना गुप्ता, दीप्ति, ज्योति,प्रताप रैकवार, मधुकर श्रोत्रीय उपस्थित रहे।