हल्द्वानी - नगर निगम की गलती का खामियाजा भुगत रही आम जनता 
 

 
नगर निगम की गलती का खामियाजा भुगत रही आम जनता

घरों में पानी घुसने की समस्याओं से परेशान क्रिया साला नीलकंठ हॉस्पिटल के सामने रह रहे लोगों ने सामाजिक संगठन (सच के साथ) मिलकर नगर निगम से समस्या का निजात दिलाने की मांग की । प्रभावित परिवार वालों ने बताया कि नगर निगम द्वारा बरसात के  पानी की  निकासी सही ना होने  और वन विभाग कि  लगभग 50 मीटर बाउंड्री टूटी होने के कारण मुखानी और जेल रोड का सारा पानी हमारे घरो मे भर जाता हैं ।

 

कई बार शिकायत करने के बाद भी नगर निगम  कोई कार्रवाई नहीं कर रहा हैं । जिसकें कारण स्थानीय लोगों को सामाजिक संगठन (सच के साथ )का सहारा लेना पड़ा । सामाजिक संगठन सच के साथ के कार्यकर्ता बीसी पंत और दीप जोशी ने  कहा  कि नगर निगम हल्द्वानी  दीवाल की मरम्मत और जो नाले बंद पड़े हैं  उनकी तत्काल सफाई कराए।ताकि दूसरी जगह का पानी इनके घरों में ना घुस सकें । नहीं तो मजबूरन जनता को और सामाजिक (संगठन सच के साथ) को सड़को पर उतरना पड़ेगा ।