Uttarakhand News - कनस्तर में इस हालत में फंसा रहा भालू का सिर, चार घंटे तक आफत में फंसी रही जान - Video
Nov 21, 2024, 15:02 IST
Uttarakhand News - उत्तराखंड से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है जहां एक भालू का बच्चा कनस्तर में फँस गया, घटना चमोली जिले के जोशीमठ के औचा धार नामक जगह की है जहाँ किसी के घर में घुसे भालू ने जैसे ही कनस्तर में मुँह डाला तो निकालना मुश्किल हो गया। बाद में लोगो ने भालू को मुक्त कराया।
भालू कनस्तर के साथ ही एक घर की सीढ़ियों तक पहुंच गया। वह कुछ देर तक ऐसे ही घूमता रहा। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के वन क्षेत्राधिकारी गौरव नेगी ने बताया, सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। वन कर्मियों ने कनस्तर को काटकर शाम करीब पांच बजे भालू के बच्चे को इससे मुक्त कराया और जंगल में छोड़ दिया।