Uttarakhand Landslide - सड़क कटिंग के दौरान हुआ भारी भूस्खलन, मशीन मलबे में दबी, मजदूरों ने ऐसे बचाई जान
Oct 14, 2024, 13:32 IST
Uttarakhand Landslide - हेलंग-मारवाड़ी बाईपास पर सड़क कटिंग के दौरान भारी भूस्खलन हो गया। इस दौरान यहां काम कर रहे मजदूर जान बचाने के लिए भागे। गनीमत रही कि मजदूर भागने में सफल रहे। और मौत के गुबार से बच गए। चमोली जोशीमठ के हेलंग-मारवाड़ी बाईपास पर पहाड़ी से हुए अचानक भारी भूस्खलन से यहां एक मशीन दब गई। इन दिनों मारवाड़ी बाई पास का काम किया जा रहा है। जिस दौरान यह हादसा मजदूर काम पर लगे थे। चट्टान अपने तरफ गिरते देख मजदूर जान बचाकर भागे। मजदूर भागने में सफल रहे, जिस वजह से कोई जान माल का कोई नुकसान नहीं।