Uttarakhand Crime - नाई की शर्मनाक हरकत से उबला पहाड़, नाबालिक से दुष्कर्म कर वीडियो किया था वायरल, गिरफ्तार
Uttarakhand Crime - उत्तराखंड में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. अब चमोली के थराली विकासखंड में नाई का काम करने वाले विशेष समुदाय के एक युवक द्वारा क्षेत्र की ही एक नाबालिग युवती से दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया हैं। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी नाईं को गिरफ्तार करने के पश्चात न्यायालय में पेश कर कोर्ट के आदेशों पर 14 दिनों की न्यायायिक हिरासत में ज़िला करागार पुरसाडी भेज दिया हैं.
मामला जनपद के थराली क्षेत्र का है,यहां एक व्यक्ति के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई की उसकी 17 साल की बेटी के साथ थराली में नाई का काम करने वाले दिलवर खान ने दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। मामलें की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को बुधवार को थराली से ही गिरफ्तार कर विशेष सत्र न्यायाधीश की अदालत में पेश किया गया।जहाँ से अदालत ने आरोपी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
समुदाय विशेष के नाई द्वारा दिलवर ख़ान द्वारा स्थानीय नाबालिक लड़की से दुष्कर्म और वीडियो वायरल करने के बाद अब थराली पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, शांति व्यवस्था बनाए रखने का संदेश, शांति और सौहार्द की अपील की है. प्रशासन ने निवासियों को चेतावनी दी कि किसी भी धार्मिक या सामुदायिक सौहार्द को प्रभावित करने वाले आपत्तिजनक पोस्ट करने से बचें
पीड़िता की तरफ़ से दी गई तहरीर में बताया गया कि आरोपी दिलबर खान ने पीड़िता से इंस्ट्राग्राम पर बहला फुसलाकर दोस्ती की।फिर पीड़िता का मोबाइल नंबर लेकर उसके साथ बात करने लगा।बात करने के बाद आरोपी दिलबर ख़ान ने बीती 16 फरवरी 2024 को नाबालिग लड़की को थराली बुलाया और पानी में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश करने के बाद पीड़िता से दुष्कर्म किया। जब पीड़िता को होश आया तो दिलबर खान ने पीड़िता को ब्लैकमेल करने के मकसद से चाकू की नोक पर धमकाते हुए उसका अश्लील वीडियो बना दिया।उसके बाद वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता को लगातार परेशान करने लगा।
परेशान होने पर पीड़िता ने आरोपी दिलबर का नंबर ब्लॉक किया तो वह दूसरे नंबर से पीड़िता को फोन कर परेशान करने लगा।आरोपी की हौसले इतने बुलंद थे कि पीड़िता की मां व भाई को भी उसने फोन कर धमकी देनी शुरू कर दी। इस बीच उसने पीड़िता का वीडियो भी वायरल कर दिया। जिसके बाद पीड़िता के पिता ने पुलिस में पूरें प्रकरण को लेकर शिकायत दर्ज कराई।