हल्द्वानी - ग्राफिक एरा में हुआ गणेश विसर्जन, ढोल नगाड़ों के साथ धूमधाम से गणेश जी को दी विदाई
 

 
हल्द्वानी - गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के साथ ग्राफिक एरा में हुआ गणेश विसर्जन 

हल्द्वानी - ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी (Graphic Era Hill University Haldwani) हल्द्वानी में रिद्धि सिद्धि के दाता भगवान गणेश का विधि विधान से हवन पूजन कर विसर्जन किया गया। हवन और आरती के समय संस्थान के सभी स्टाफ और छात्र उपस्थित रहे। आपको बता दें 10 दिन पूर्व गणेश चतुर्थी के दिन गणेश जी को परिसर में स्थापित किया गया था। आज शुभ मुहूर्त में विधि पूर्वक गौला नदी में विसर्जित करने से पहले विश्वविद्यालय परिवार ने ढोल नगाड़ों और रंग और गुलाल के साथ धूमधाम से गौरी पुत्र गणेश को विदाई दी। 


सभी ने आस्था और विश्वास के साथ गणपति बप्पा मोरिया अगले बरष तू जल्दी आ, का जयकारा लगाते हुए विघ्नहर्त्ता को विदाई दी। इस मौके पर परिसर में भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर परिसर निदेशक डॉ. मनीष कुमार बिष्ट, प्रशासनिक अधिकारी पुरुषोत्तम पंतोला, आदि मौजूद रहे।