"हल्द्वानी- पाल कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी में फ्रेशर डे का आयोजन, छात्रों ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत"
हल्द्वानी- (निधि अधिकारी) आज दिनांक 4 सितम्बर 2024 को पाल कालेज ऑफ टैक्नोलौजी एण्ड मैनेजमेंट में फ्रेसर डे का आयोजन धूमधाम के साथ किया गया।
दरअसल, सुबह 9ः00 बजे से सभी कार्यक्रम की शुरुवात की गयी, जिसमें रैंप वाक, टैलेट राउंड, सांस्कृतिक नृत्य सहित कई रोमांचक गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया। साथ ही, कार्यक्रम का शुभारम्भ कालेज के चैयरमैन नारायण पाल जी ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर पारम्परिक ढंग से सरस्वती वंदना के साथ किया। इस अवसर उन्होंने अपने सम्बोधन में यह भी कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों के शैक्षिक, सांस्कृतिक के विकास होता है क्योंकि नयी जगह पर अपने आप को समायोजित करना बडा कठिन कार्य होता है और मैं सभी बच्चों से अनुरोध करता हूॅ कि वे अपना अधिक समय पढाई में लगायें और अपने माता पिता के विश्वास को कभी भी मत तोडे। जो भी मदद हमारे से हो सकेगी हम करने के लिए तत्पर है। वही, इस उत्सव को पाल कालेज के सी0ई0ओ0 निर्भय पाल की उपस्थिति में और भी रोचक बना दिया।
आपको बता दे की, इस अवसर पर कालेज के सलाहकार शैक्षिणिक प्रो0 के0के0 पाण्डे, निदेशक शुभो चटटोपध्याय, प्राचार्य होटल प्रबन्धन संदीप लोहनी, किरन सती, हर्षवर्धन पंत, संजना तिवारी, एवं समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
वही, इस अवसर पर सभी विभागों के होटल प्रबन्धन, बायोटैक, बी0बी0ए0, बी0सी0ए0 एवं बी0एड़0 के सभी छात्र और छात्राएं उपस्थित थे।