Rozgar Prayag Portal - अब एक ही जगह पर मिलेगी सभी नौकरियों की अपडेट, CM ने पोर्टल और एप किया लॉन्च 
 

 

Rozgar Prayag Portal Uttarakhand - देहरादून में आयोजित उत्तराखंड युवा महोत्सव (Uttarakhand Youth Festival-2023) में सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने 10 हजार से भी अधिक युवाशक्ति को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने रोजगार प्रयाग पोर्टल https://rojgarprayag.uk.gov.in/ और युवा उत्तराखंड एप को लांच (Yuva Uttarakhand App launched) किया। साथ ही सेवायोजन कार्यालयों में स्वरोजगार केन्द्रों का शुभारंभ भी किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर रोजगार मेलों के माध्यम से चयनित 17 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए। साथ ही विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, विधायक खजानदास, मेयर सुनील उनियाल गामा भी मौजूद रहे। 

 

सीएम धामी ने कहा कि देवभूमि के युवा न केवल प्रतिभा संपन्न एवं सामर्थ्यवान हैं, बल्कि मेहनती भी हैं। अनेक क्षेत्रों में हमारे प्रदेश की प्रतिभाओं ने देश और दुनिया में राज्य का नाम रोशन किया है। देश और राज्य का भविष्य युवाओं की शक्ति पर निर्भर है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रदेश की युवा शक्ति को रोजगार के सुअवसर मुहैया कराने में युवा महोत्सव जैसे कार्यक्रम मील के पत्थर साबित होंगे।