Earthquake In Uttarakhand - उत्तराखंड में भूकंप के झटकों से फिर डोली धरती, यहां रहा केंद्र बिंदु, यह तीव्रता
Sep 6, 2024, 13:38 IST
Earthquake In Uttarakhand - उत्तराखंड में आज एक बार फिर घरती डोल उठी है. उत्तरकाशी के मोरी में आज शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर तीव्रता तीन रही। भूकंप का केंद्र बिंदु सिंगतुर वन क्षेत्र, उत्तरकाशी-हिमाचल बॉर्डर बताया गया है। हालांकि किसी भी प्रकार हानि की कोई सूचना नहीं है।
तहसील/थाना, चौकियों द्वारा दूरभाष पर ली गई सूचनानुसार जनपद में जिला मुख्यालय व समस्त तहसील/थाना/चौकियों क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस नहीं हुए हैं। किसी प्रकार की क्षति की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। जनपद में कुशलता हैं। भूकंप का समय प्रातः- 11:56:32IST, भूकंप की तीव्रता- 03.00, अक्षांश: 31.03N, देशांतर: 78.09 E, गहराई: 05 किमी0 रही.