हल्द्वानी - आवारा सांडों के आतंक पर DM वंदना की सख्त हिदायत, नगर निगम को दिया अल्टीमेटम
Oct 12, 2023, 16:26 IST
हल्द्वानी - शहर में आवारा जानवरों से लगातार हो रहे हादसे और दुर्घटनाओं में रोक लगाने के लिए अब जिलाधिकारी ने नगर निगम को तत्काल आवारा सांडों को चिन्हित कर गौशालाओं में पहुंचने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों मुखानी में एक और युवक को आवारा सांड ने चोटिल कर दिया था जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।