"हल्द्वानी- सेंट लॉरेंस स्कूल में देवभूमि सहोदय हिंदी भाषण प्रतियोगिता, छात्रों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन"

 

हल्द्वानी- (निधि अधिकारी) आज दिनांक 28 अगस्त 2024 को सेंट लॉरेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में देवभूमि सहोदय बैनर  के  तहत अंतर-विद्यालय हिंदी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

बता दे की, प्रतियोगिता का आरंभ मुख्य अतिथि रमेश चंद्र द्विवेदी जी सेवानिवृत प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज गुनियालेख , डॉक्टर प्रभा पंत विभागाध्यक्ष हिंदी एम बी पी जी कॉलेज हल्द्वानी सहित विद्यालय के चेयरमैन अनिल जोशी, डायरेक्टर सुनील जोशी, प्रधानाचार्या अनीता जोशी तथा उप प्रधानाचार्य भुवनेश कर्नाटक द्वारा दीप प्रज्वलित कर हुआ। वही, विद्यालय के छात्रों ने गणेश व सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम को गति प्रदान की और इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के 19 विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया और अपनी वक्तृत्व क्षमता का प्रदर्शन किया।

साथ ही, प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने जूनियर वर्ग में डिजिटल इंडिया- चुनौतियां एवम अवसर तथा सीनियर वर्ग में कृत्रिम बुद्धि जैसे विषयों में अपने विचार व्यक्त कर अपनी भाषण कला का प्रदर्शन किया। वही, प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में रमेश चंद्र द्विवेदी जी सेवानिवृत प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज गुनियालेख तथा डॉक्टर प्रभा पंत विभागाध्यक्ष हिंदी एम बी पी जी कॉलेज हल्द्वानी ने प्रतिभागियों के भाषणों को सुना और उनकी प्रतिभा का मूल्यांकन किया।
विद्यालय में आयोजित इस प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा जिसमें सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान मनीषा सत्यवली ने लिया, द्वितीय स्थान-दर्शिका अधिकारी और तृतीय स्थान आरोही पंत ने लिया। जबकि जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान दक्षा ने लिया,  द्वितीय स्थान डिंपल खोलिया और तृतीय स्थान सोनिया नगरकोटी ने प्राप्त किया। 

वही, प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए। साथ ही, अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या अनीता जोशी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और सभी प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि हार और जीत तो जीवन का हिस्सा है लेकिन किसी भी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना ही सबसे बड़ा हौसला और जीत है। वही, कार्यक्रम में मंच संचालन विद्यालय शिक्षिका सुनीता अधिकारी एवं छात्रा भूमिका जोशी ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षकों सहित एक्टिविटी कोऑर्डिनेटर बबीता रावत का भरपूर सहयोग रहा।