देहरादून - केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दी 142 पीएम श्री स्कूलों की सौगात, जानिए क्या है योजना 

 

देहरादून - केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आज मंगलवार को देहरादून पहुंचे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने आवास पर उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने आधुनिक शिक्षा व्यवस्था, बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और नई शिक्षा नीति समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की। वहीं, उन्होंने ननूरखेड़ा स्थित शिक्षा निदेशालय में विद्या समीक्षा केंद्र का लोकार्पण किया।


साथ ही 142 पीएम-श्री स्कूल (Uttarakhand PM SHRI Yojana) व तीन नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावासों का शिलान्यास किया। वहीं, मुख्यमंत्री धामी ने उच्च शिक्षा मेधावी छात्रवृत्ति योजना और उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना का शुभारंभ किया। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया प्रदेश में पहले से 11 जिलों में आवासीय छात्रावास चल रहे हैं। सीएम और केंद्रीय शिक्षा मंत्री, एनडीए, आईएमए कैडेट पुरस्कार योजना के तहत प्रदेश से इस वर्ष चयनित कुल 77 कैडेट्स को 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी गई।


क्या है पीएम श्री स्कूल योजना - 
केन्द्र सरकार ने देश के भविष्य यानी स्कूली बच्चों की बुनियाद को पहले से ज्यादा मजबूत बनाने की दिशा में एक बेहतर कदम उठाया है. सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में एक बड़ा बदलाव किया है. प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (PM - Shri) केन्द्र सरकार की एक ऐसी योजना है जिसमें देश के मौजूदा स्कूलों को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा. इस योजना से देश के अनुमानित 14 हजार 500 स्कूले जुड़ेंगे. प्रथम चरण में योजना को 5 सालों के लिए (2022-2027) लागू किया जाएगा। योजना का कुल अनुमानित बजट 27 हजार 360 करोड़ रुपये है. इस बजट में 18 हजार128 करोड़ की हिस्सेदारी केन्द्र सरकार की होगी. वहीं, इससे 18 लाख से ज्यादा छात्रों को फायदा होगा. योजना में सरकारी स्कूल शामिल किए जाएंगे. सभी का चयन राज्यों के साथ मिलकर होगा। 

बदलेगा पढ़ने-पढ़ाने का तरीका - 
पीएम श्री योजना के तहत स्कूल के साथ पढ़ने-पढ़ाने के तरीकों में बदलाव किया जाएगा. एक्सपेरिमेंटल, ट्रांसफॉर्मेशनल और होलिस्टिक यानी ऑलराउंड डेवलपमेंट/ इंटीग्रेटेड मेथड पर ध्यान दिया जाएगा. साधारण शब्दों में कहा जाए तो स्कूलों में बच्चों को इस तरह से अध्ययन कराया जाएगा ताकि उन्हें नई-नई चीजें सीखने को मिले उनमें रिसर्च करने की क्षमता विकसित की जा सके. स्कूलों में डिस्कवरी ओरिएंटेड और लर्निंग सेंट्रिक टीचिंग मेथड लागू की जाएगी. खेल-खेल में सीखने और टॉय बेस्ड टीचिंग होगी. ताकि बच्चों को याद रखने के लिए रटना ना पड़े। 


बदलेगा स्कूलों का इंफ्रास्ट्रक्चर - 
पीएम श्री योजना के तहत सरकारी स्कूलों को इंफ्रास्ट्रक्चर बदेलगा. स्कूलों को पूरी तरह से मॉर्डन बनाया जाएगा. बिल्डिंग अपग्रेड की जाएगी, क्लॉसरूम स्मॉर्ट होंगे, कंप्यूटर लैब से लेकर लैबोरेटरी, लाइब्रेरी को टेक फ्रेंडली बनाया जाएगा. NEP के तहत प्ले स्कूल तैयार किए जाएंगे. इन स्कूलों में क्लास 3 से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई कराई जाएगी।