देहरादून - राहुल गाँधी की संसद से सदस्यता खत्म होने पर नेता प्रतिपक्ष का केंद्र पर हमला, बोले लोकतंत्र को कुचलना सबसे बड़ा अपराध 

 
उत्तराखंड नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का फोटो


       नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि , मानहानि के मामले में सजा निलंबित होते हुए और अपील का अधिकार होते हुए भी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोक सभा सदस्यता समाप्त किया जाना अभिव्यक्ति की आजादी और लोकतंत्र की हत्या करना है।

     नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि , राहुल गांधी मामले ने ये सिद्ध कर दिया है कि केंद्र सरकार के काले कारनामों को जो भी उजागर करेगा जो भी  देश के ज्वलंत मुद्दों और आम जनमानस जी आवाज़ उठाएगा उसे तकनीकी मामलों में घसीट कर परेशान किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि , कुछ सालों से राहुल गांधी ही केंद्र सरकार के भ्रष्टाचार के विरुद्ध अकेले ही देश भर में आवाज उठा रहे थे। यदि राजनीतिक व्यक्ति चुनावी रैलियों में आरोप नही लगाएगा संसद या विधानसभाओं में कुछ बोलने नहीं दिया जाएगा तो देश में लोकतंत्र कंहा बचा है ?

नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और प्रदेश की जनता का आह्वान किया कि, राजनीतिक प्रतिशोध और सियासी विरोधियों को परेशान करने वाली हर कार्यवाही का कांग्रेस का हर सिपाही पूरा जबाब देगा ।उन्हें लोकतंत्र बचाने के लिए बड़े संघर्ष और बलिदान के लिए तैयार रहना होगा।