हल्द्वानी - विधायक और NAHI के अधिकारियों के साथ दीपक रावत ने तीनपानी से मोटाहल्दू तक किया निरीक्षण, दिए यह निर्देश 

 
हल्द्वानी - विधायक और NAHI के अधिकारियों के साथ दीपक रावत ने तीनपानी से मोटाहल्दू तक किया निरीक्षण, दिए यह निर्देश 

हल्द्वानी - तीनपानी से लेकर मोटाहल्दू तक आज एनएच की सड़कों का विभागीय अधिकारियों के साथ कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने आज निरीक्षण किया है. सबसे पहले कमिश्नर दीपक रावत तीनपानी के पास एनएच के ओवर ब्रिज की तरफ गए, जहां पर बरसात के दिनों में लगातार लोगों के घरों में जल भराव की स्थिति हो रही है. इसके चलते वह लोग काफी परेशान हैं. लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने जलभराव की समस्या से कुमाऊं कमिश्नर को अवगत कराया गया. कमिश्नर ने जल निगम को निर्देश दिए हैं की सिंचाई विभाग से सर्वे करवाकर दूर कहीं छोड़ा जायेगा। 

null