हल्द्वानी - मेयर पद के लिए कांग्रेस के अखिल भंडारी ने खोले पत्ते, दिल्ली की छात्र राजनीति में फहराया था पताका, जानिए कौन हैं यह दावेदार

 
हल्द्वानी - मेयर पद के लिए कांग्रेस के अखिल भंडारी ने खोले पत्ते, दिल्ली की छात्र राजनीति में फहराया था पताका, जानिए कौन हैं यह दावेदार Akhil Bhandari Congress Haldwani

हल्द्वानी - आगामी नगर निगम चुनाव के लिए नैनीताल के पूर्व विधायक संजीव आर्य के नजदीकी और मंडी के पूर्व निदेशक अखिल भंडारी की कांग्रेस से मेयर पद की (Akhil Bhandari, Candidate of Mayor Post Haldwani) दावेदारी चर्चाओं का विषय बनी हुई है. मूल रूप से आढ़त का कारोबार करने वाले अखिल भंडारी ने अब तक जो भी चुनाव लड़े उनमें शत-प्रतिशत रिजल्ट देकर अपनी ताकत का लोहा मनवाया है. उन्होंने अपनी राजनीति की शुरुआत सन 1997 में छात्र राजनीति से की, और सन 2005 में हल्द्वानी मंडी समिति के चुनाव में सूरमाओ को खूब पटखनी दी, जिससे उन्हें कांग्रेसी भी मजबूत स्थिति में देख रहे हैं. 

 

अखिल भंडारी की परिवारिक पृष्ठभूमि - 
भंडारी का जन्म 16 जनवरी 1977 में हल्द्वानी के रामपुर रोड़, गली नंबर 2 में एक ब्राहाण परिवार में हुआ था. अखिल भंडारी की परिवारिक पृष्ठभूमि किसान से आढ़ती और अच्छे व्यापारी के तौर पर देखी जाती है. मूल रूप से उनके दादा ग्राम - मवड़ा, रानीखेत, जिला अल्मोड़ा के रहने वाले थे, जो साल 1940 में अपने परिवार के साथ फल-सब्जी के कारोबार के लिए हल्द्वानी आ गए थे. बहुत कम ही लोग जानते हैं कि अखिल भंडारी की छात्र राजनीति से शुरुआत हुई थी, वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े और उन्होंने दिल्ली के भीमराव अम्बेडकर कॉलेज से पहली बार छात्र संघ का चुनाव लड़ा था.

 

 

छात्र राजनीति ने सिखाया व्यापारियों के साथ एकजुटता का मंत्र - 
अखिल भंडारी की प्रारंभिक शिक्षा मुखानी के भारतीय बाल विद्या मंदिर में शुरु हुई है. पढ़ाई में अच्छे होने के कारण उनके पिता सुरेश चंद्र भंडारी ने उन्हें GD बिड़ला मेमोरियल स्कूल रानीखेत में पढ़ने के लिए भेज दिया. यहाँ से 12वीं उत्त्तीर्ण करने के बाद वह उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली विश्वविधालय के भीमराव अम्बेडकर कॉलेज में चले गए. यहाँ से उन्होंने बिज़नेस इकोनॉमिक्स ओनर्स की डिग्री प्राप्त की. यहाँ विद्यार्थियों के साथ संघर्ष के लिए अखिल भारतीय विधार्थी परिषद से जुड़े, ABVP के पैनल में उन्हें उपाध्यक्ष पद के लिए सन 1996 - 97 में टिकट दिया और पहला छात्रसंघ चुनाव लड़कर विजय प्राप्त की. ठीक अगले साल हुए छात्र संघ चुनावों में भंडारी ने अध्यक्ष पद हेतु चुनाव लड़ा जिसमें उन्होंने अपना परचम लहराकर दिल्ली की छात्र राजनीति के क्षत्रप बन गए.

छात्रसंघ अध्यक्ष बनने के बाद अखिल भंडारी को सम्मानित करते यूनिवर्सिटी के प्राचार्य/ प्रोफ़ेसर - 

 

 

छात्रों के बीच अच्छी पकड़ होने के कारण उन्होंने कई आंदोलन किये, जिसमें वह ABVP के पूर्वी दिल्ली के विभाग प्रमुख भी बने. अखिल ने आंदोलन के जरिये सालों से किराये के भवन में चलने वाले कॉलेज को नया भवन दिलवाने में अहम भूमिका निभाई. इसी कारण से पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती के क़रीब आए और उन्हें दिल्ली के सभी महाविद्यालय में सर्वश्रेष्ठ छात्र संघ अध्यक्ष के अवार्ड से नवाजा गया. पढाई जारी रखते हुए सन 2003 में हल्द्वानी के MBPG कॉलेज से उन्होंने इतिहास से एम.ए में प्रवेश करने के साथ ही अपने पुश्तैनी कारोबार के साथ सामाजिक क्षेत्र में प्रवेश कर लिया. 

 

पिता ने बताई कारोबार की बारीकीयां - 
भंडारी के पिता सुरेश चंद्र भंडारी एक सिविल इंजीनियर थे, कालांतर में आढ़ती दादा दया राम भंडारी के स्वास्थ्य ख़राब होने के चलते उन्हें अपनी नौकरी छोड़कर मंडी के कारोबार को संभालने के लिए आगे आना पड़ा। अब अखिल भंडारी अपने पारम्परिक कारोबार को आगे बढ़ाने के साथ - साथ व्यापारियों सहित किसानों की एक बुलंद आवाज़ बन गए हैं.

 


मंडी से हुई हल्द्वानी में राजनीतिक शुरुआत- 
दादा, पिता, भाइयों और दोस्तों के सहयोग से उन्होंने मंडी कारोबारियों के हितों की लड़ाई लड़ते हुए राजनीतिक क्षेत्र में भी मजबूत पकड़ बना ली. साल 2005 में उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की, जिसका फायदा उन्हें 2005 के मंडी समिति के निदेशक मंडल के चुनाव में मिला. छात्र राजनीति से सीखें गुणों और पुश्तैनी प्रतिष्ठा के कारण उन्हें इतने वोट मिले की कई दिग्गज आढ़ती और कारोबारी चित हो गए. और अखिल भंडारी मंडी समिति के निदेशक निर्वाचित हुए. मंडी में रहते हुए उन्होंने अपने लक्ष्य के अनुरूप मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष और नैनीताल के पूर्व विधायक संजीव आर्य के नेतृत्व में कई अभूतपूर्व कार्य किये. पहाड़ पर किसानों की फसल का सही दाम दिलाने और उपज को सही समय पर मंडी तक लाने की समुचित व्यवस्था बनाई.

 

 

पूर्व विधायक संजीव आर्य के साथ अखिल भंडारी - 
 

विजन को धरातल पर उतारा - 
भंडारी ने बताया की उन्होंने ओखलकांडा, धारी, कोटाबाग, रामगढ़, भतरौंजखान, में सड़क निर्माण करवाया, फल सब्जी ख़राब न हों इसके लिए फल संग्रह केंद्र बनाये. उन्होने बताया कई आढ़तियों की दुकानों के आवंटन का मामला क़ानूनी दावं पेंच में फंसा हुआ था. लेकिन मंडी समिति बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष संजीव आर्य के नेतृत्व में काम करते हुए दुकानों के आवंटन के उलझे मामले को सुलझाते हुए कारोबारियों के चेहरों पर मुस्कान ला दी. 

 

 

दिग्गज नेता यशपाल आर्य के नजदीक - 
मंडी में संजीव आर्य के साथ काम करने के बाद नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का भी उन्हें विश्वास पात्र माने जाने लगा. साल 2012 में राज्य में कांग्रेस की सरकार में सहकारिता मंत्री रहे यशपाल आर्य ने उन्हें राज्य सहकारी बैंक का निदेशक नामित किया. यहाँ पर भी राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष संजीव आर्य के साथ कई अभूतपूर्व कार्य किये, जिसमें बैंक को RBI से शेड्युल बैंक का दर्जा दिलवाया. इसी कारण आज जगह - जगह बैंक की कई शाखायें खुली हैं. बैंक की बोर्ड बैठक में ग्राहकों के खातों की NPA की स्थिति को देखते हुए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम को लागू करवाया. 


दावेदारी की पहली सीढ़ी चढ़े - 
नैनीताल कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष राहुल छिम्मवाल से अब अखिल भंडारी ने टिकट दिए जाने के लिए पहली बार पत्ते खोले हैं. उन्होंने कहा की 10 सालों तक भाजपा के मेयर रहे जोगेंद्र पाल रौतेला ने विकास के नाम पर कुछ नहीं किया. उन्होंने निवर्तमान मेयर से 2000 करोड़ का हिसाब माँगा है. भंडारी ने कहा की शहर में बदहाल सड़कें हैं, सही ड्रेनेज सिस्टम न होने से बरसात में लोगों के घरों में पानी घुस रहा है. साथ ही ट्रंचिंग ग्राउंड से कूड़ा निस्तारण नहीं होने से लोगों का रहना दुर्भर हो गया है. वह एक आदर्श शहर की परिकल्पना कर चुके हैं, उन्होंने बताया पार्टी अगर मुझे टिकट देगी तो वह हल्द्वानी वासियों के भरोसे पर हमेशा खरे उतरेंगे. 

 

 

 

 

Tags - हल्द्वानी नगर निगम मेयर पद के कांग्रेस दावेदार, हल्द्वानी नगर निगम चुनाव 2024, Uttarakhand Nikay Chunav 2024 , उत्तराखंड निकाय चुनाव हल्द्वानी नगर निगम दावेदार, हल्द्वानी में कांग्रेस का मेयर पद प्रबल दावेदार, हल्द्वानी नगर निगम से अखिल भंडारी मेयर पद के दावेदार, Akhil Bhandari is the Candidate for the post of mayor from Haldwani Municipal Corporation, हल्द्वानी नगर निगम मेयर पद के कांग्रेस से दावेदार, Haldwani Municipal Corporation Mayor post Congress candidate, Haldwani Municipal Corporation Congress Mayor post candidate Akhil Bhandari, कांग्रेस नेता अखिल भंडारी का जीवन परिचय, Biography of Congress leader Akhil Bhandari.