नैनीताल - अलग अंदाज में दिखे सीएम धामी, बच्चों संग खेला फुटबॉल, खुद बनाई चाय तस्वीरों में देखें नजारा 

 

नैनीताल - मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत नैनीताल के भ्रमण पर हैं। यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार सुबह मॉर्निंग वॉक करने के लिए निकले, जहां उन्होंने बड़ा बाजार, पंत पार्क क्षेत्र में स्थानीय लोगों के साथ-साथ नैनीताल घूमने आए पर्यटकों से मुलाकात कर हाल-चाल जाना। इस दौरान सीएम सिंह धामी पंत पार्क क्षेत्र में चाय की दुकान पर पहुंचे। जहां उन्होंने खुद चाय बनाई और चाय पीने के साथ-साथ अपने सहयोगियों और अपने स्टाफ को भी चाय पिलाई.


उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह में आज नैनीताल के दौरे पर हैं। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल के बाजारों में जाकर स्थानीय व्यापारियों का हाल-चाल जाना। साथ ही नैनीताल घूमने आए पर्यटकों से मुलाकात कर उत्तराखंड की पर्यटन गतिविधियों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री नैनीताल स्थित डीसा खेल मैदान पहुंचे। जहां उन्होंने खिलाड़ियों के साथ लंबा समय बिताया और फुटबॉल, बास्केटबॉल खेला। इस दौरान खिलाड़ियों ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से नैनीताल में रेसिंग ट्रैक, हॉकी एस्ट्रोटर्फ समेत विभिन्न सुविधा नैनीताल को दिलाने की मांग की.