देहरादून - लोक पर्व हरेला की छुट्टी में हुआ बदलाव, आदेश हुए जारी
Jul 12, 2023, 17:41 IST
देहरादून - उत्तराखंड में लोक पर्व हरेला की छुट्टी को परिवर्तित करके 16 के स्थान पर अब 17 जुलाई को कर दिया गया है राज्यपाल द्वारा हरेला पर्व की अवकाश को 17 जुलाई को स्वीकृति प्रदान की गई है जिसका आदेश जारी कर दिया गया है।
प्रदेश में लोकपर्व दो-दो दिन मनाने की परंपरा चल पड़ी है. इससे विवाद जैसी स्थिति उत्पन्न हो रही है. अब हरेला पर्व को लेकर असमंजस पैदा हो गया है. इस बार पंडितों-आचार्यों के अनुसार हरेला 17 जुलाई को मनाया जाएगा। इसलिए अब शासन ने छुट्टी 16 की जगह 17 जुलाई को कर दी है।