हल्द्वानी - नैनी वैली स्कूल में CBSE द्वारा वित्तीय साक्षरता कार्यशाला का किया आयोजन, 80 शिक्षकों ने किया प्रतिभाग 

 
हल्द्वानी - नैनी वैली स्कूल में CBSE द्वारा वित्तीय साक्षरता कार्यशाला का किया आयोजन, 80 शिक्षकों ने किया प्रतिभाग 

हल्द्वानी - नैनी वैली स्कूल में सीबीएसई द्वारा आज दिनांक एक अगस्त को हब आफ लर्निंग (Hub of Learning) के तत्वाधान आयोजित फाइनेंसियल लिटरेसी (Financial Literacy) वित्तीय साक्षरता विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें रिसोर्स पर्सन दिग्विजय सिंह द्वारा उपरोक्त विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।


हल्द्वानी शहर के टिंकू मॉडल स्कूल, दून कान्वेंट स्कूल, हिमालया स्कूल, सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल तथा रेनबो अकादमी के कुल 80 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संगीता गोयल भी उपस्थिति रहीं।