हल्द्वानी - इंदिरा नगर के नाले में बहे 8 वर्षीय बच्चे का यहां मिला शव, चार दिन तक SDRF और पुलिस ने की खोजबीन 

 
हल्द्वानी - इंदिरा नगर के नाले में बहे 8 वर्षीय बच्चे का यहां मिला शव, चार दिन तक SDRF और पुलिस ने की खोजबीन 

हल्द्वानी -  बनभूलपुरा क्षेत्र के शनि बाजार नाले में 31 जुलाई के शाम को दुकान से समान लेने गए एक 8 वर्षीय बच्चे रिजवान के बहने की सूचना मिली थी, बच्चे के बहने की सूचना पर स्थानीय प्रशासन पुलिस एसडीआरएफ के साथ बच्चे की तलाश में लगी थी, आखिरकार इंदिरा नगर के पास बरसाती नाले में बहे बच्चे का शव आज चार दिन बाद मिल गया है। बच्चे का शव सूखी भगवानपुर के नहर में मिला है। 8 वर्षीय बच्चा इंदिरा नगर के बरसाती नाले में बह गया था।

 

 

जिसकी खोजबीन में थाना बनभूलपुरा पुलिस स्थानीय प्रशासन, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम खोजबीन कर रही थी। SDRF और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आज बच्चे का शव बरामद किया है, प्रशासन द्वारा आपदा मद से नियमानुसार मुआवजा देने की प्रक्रिया की जाएगी,फिलहाल मौके पर एसडीएम परितोष वर्मा तहसीलदार सचिन कुमार थाना प्रभारी नीरज भाकुनी समेत पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं।