भीमताल - गज़ब का सिस्टम, सड़क दुर्घटना में मृतकों को दिए गए चेक हुए बाउंस, हरीश पनेरू ने इनके खिलाफ खोला मोर्चा 

 

हल्द्वानी - बीते माह जून में भीमताल विधानसभा के ओखलकांडा ब्लॉक के पतलोट में हुई सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को दो - दो लाख रुपए के चेक दिए गए थे, लिहाजा यह सभी आर्थिक सहायता के चेक बाउंस हो चुके हैं. पूर्व राज्य मंत्री हरीश पनेरु ने आज हल्द्वानी में एक प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी है. हरीश पनेरू ने बताया की सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजनों को जो 6 जून को चेक दिए गए थे वह दो-दो लाख के थे. और विधायक पर महज फोटो खिंचवाने तक के आरोप लगाए हैं.


लिहाजा पनेरू ने जिला प्रशासन और भीमताल विधायक पर आरोप लगाया की सभी चेक सातों मृतकों के परिजनों को जिला प्रशासन नैनीताल द्वारा दिए गए थे जो बैंक में दो से तीन बार लगाते ही बाउंस हो गए हैं. उन्होंने जिला प्रशासन और विधायक राम सिंह कैड़ा पर आरोप लगाए हैं. पनेरू ने कहा की सरकार पीड़ितों को मरहम लगाने के बजाय उनका दर्द और खुरेंच रही है, और सरकार और विधायक लोगों को छलने का काम कर रहे हैं. हरीश पनेरु ने कहा जल्द ही पीड़ितों को आर्थिक सहायता नहीं दी जाती है तो, पीड़ित परिवारों के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है. और अंतिम समय तक पीड़ितों के लिए लड़ने की बात कही है.