भीमताल - कांग्रेस नेता हरीश पनेरू ने किया वन विभाग का घेराव, बोले आज तेंदुआ नहीं पकड़ा तो बैरंग लौटायेंगे टीम 

 

भीमताल - विकास खंड भीमताल के अन्तर्गत ग्राम पंचायत हैड़ाखान ‌के भूडिया में बाघ के आतंक (Bhimtal leopard Attack) से भयभीत ग्रामीणों ने पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरू के नेतृत्व में सोमवार को मौक़े पर गयी वन विभाग की टीम का बाघ के आतंक से निजात नहीं दिला पाने पर घेराव कर आक्रोश व्यक्त किया। ग्रामीणों द्वारा आज दोपहर तक आतंक की धूरी बने बाघ को नहीं पकड़ने पर‌ वन विभाग की टीम को बैरंग लौटाया जाएगा।


हरीश पनेरु ने आरोप ‌लगाया कि टीम एक जगह नदी पर बैठी पड़ी है। और गांववासी आदमखोर बाघ के डर से अपने मवेसी और बच्चों के साथ अपने - अपने घरों में ही कैद होकर रह गये हैं। ग्रामीणों के भय और गुस्से को देखते हुए वन विभाग के एसडीओ गहतोड़ी ने आश्वासन दिया कि आदमखोर बाघ मारने हेतु समस्त औपचारिकताएं पूरी कर‌ और ड्रोन के सहारे से कल तक पकड़ लिया जाएगा। इसके उपरांत भी टीम को कहा कि आज मंगलवार तक हर हाल में आदमखोर से निजात दिलाई जाय ताकि क्षेत्र में ‌जीवन सामान्य हो सके अन्यथा कि स्थिति में ग्रामीण जनों की हानि क्षति होती है तो इसकी जिम्मेदारी वन विभाग व जिला प्रशासन की होगी।