Almora Bus Accident - माता -पिता को खोने वाली मासूम शिवानी की जिम्मेदारी लेगी धामी सरकार, CM के किया भावुक पोस्ट 

 

Almora Bus Accident -  अल्मोड़ा में हुए दर्दनाक बस हादसे में अपने माता-पिता को खोने वाली तीन साल की मासूम शिवानी की देखभाल की जिम्मेदारी धामी सरकार उठाएगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अल्मोड़ा के मार्चुला में हुए बस हादसे से हम सभी के हृदय को गहरा आघात पहुंचा है। सीएम धामी ने कहा कि इस कठिन समय में हमारी सरकार ने दुर्घटना में अपने माता-पिता को खोने वाली शिवानी बिटिया की देखभाल और शिक्षा की जिम्मेदारी उठाने का संकल्प लिया है, ताकि वह जीवन में आगे बढ़कर स्वयं और माता-पिता के सपनों को साकार कर सके।

 

यह भी पढ़ें - 
Almora Bus Accident - अस्पताल में तीन साल की शिवानी बोली कहां हैं मम्मी- पापा, इलाज कर रहे डॉक्टरों की भी भर आयी आंखें - 

https://www.newstodaynetwork.com/uttarakhand/threeyearold-shivani-at-almora-bus-accident-hospital-where/cid15652207.htm