अल्मोड़ा - यहां छात्रनेता ने पेट्रोल उड़ेलकर खुद को लगा डाली आग, जिला प्रशासन व पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, भर्ती 

 

अल्मोड़ा - उत्तराखंड में छात्रसंघ चुनाव रद्द होने के बाद कुमाऊं में छात्रों का भारी विरोध चल रहा है। जगह जगह कॉलेजों में छात्र जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे है। अल्मोड़ा में ​चौघानपाटा में प्रदर्शन के बीच टाइगर ग्रुप के छात्र संघ अध्यक्ष प्रत्याशी दीपक लोहनी ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस घटना से मौके पर अफरा तफरी मच गई। मौके पर कई छात्रों की चीख पुकार निकल पड़ी। आनन फानन में झुलसे छात्र को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है।


डॉक्टरों के अनुसार, दीपक लोहनी घटना में 15 से 20 फीसदी तक बर्न इंजरी है। छात्र के हाथ व पेट में इंजरी है। घटना के बाद जिला प्रशासन व पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। घटना के समय भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही। लेकिन पुलिस घटना को रोकने में नाकाम साबित हुई है। वहीं, दूसरी ओर एनएसयूआई के संभावित अध्यक्ष प्रत्याशी अमित बिष्ट ने प्रशासन को 48 घंटे पहले आत्मदाह की चेतावनी दी थी।


सोमवार को दोपहर करीब 1 बजे राहुल ने कई समर्थकों के साथ चौघानपाटा पहुंचकर आत्मदाह का प्रयास किया। लेकिन इससे पहले पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया था। पूरी पुलिस फोर्स जब अमित व उसके साथ अन्य समर्थकों को रोकने में लगी हुई थी। तभी अचानक टाइगर ग्रुप के दीपक लोहनी ने खुद पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा दी। इस तरह से छात्रों को कदम नहीं उठाना चाहिए।