हल्द्वानी - फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वाले लोगों पर प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, सामान किया जप्त 
 

 

हल्द्वानी - शहर में सड़क के किनारे किए जा रहे अतिक्रमण पर प्रशासन, नगर निगम और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से बड़ी कार्यवाही की गई है, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के नेतृत्व में यह कार्यवाही की गई है। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया की लगातार प्रशासन द्वारा सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही की जाती है।


व्यापारियों से लगातार यह अपील की जा रही है कि वह सड़क किनारे अपने दुकान का सामान निकाल कर काम ना करे, बावजूद इसके नैनीताल रोड पर दुकानों और शोरूम के बाहर सामान निकाल कर काम किया जाता है। जिससे यातायात भी प्रभावित होता है और आम लोग फुटपाथ पर नहीं चल पाते हैं, ऐसे में आज कई प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्यवाही की गई है। जिनका सामान नगर निगम की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है और उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।