Uttarakhand News - SDM संगीता कनौजिया का एम्स में निधन, चार महीने पहले रोड एक्सीडेंट में हुई थीं घायल 
 

 

Uttarakhand News - हरिद्वार जनपद के लक्सर में तैनात एसडीएम संगीता कनौजिया (SDM SANGEETA KANOJIA DEATH IN AIIMS RISHIKESH) की गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में मृत्यु हो गई। 26 अप्रैल को संगीता कनौजिया लक्सर में सड़क दुर्घटना हुई थीं. उन्हें गंभीर हालत में एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था. 4 महीने तक डॉक्टर उन्हें बचाने के प्रयास करते रहे. लेकिन आज संगीता जिंदगी की जंग हार गईं। उप जिलाधिकारी ऋषिकेश शैलेंद्र सिंह नेगी ने इस बात की जानकारी दी।

 

इस साल 26 अप्रैल को लक्सर में सड़क दुर्घटना के दौरान एसडीएम संगीता कनौजिया गंभीर रूप से घायल हो गई थी। दुर्घटना में उनके चालक गोविंद राम की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि एम्स ऋषिकेश के क्रिटिकल केयर यूनिट पर उनको भर्ती कराया गया था। उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था। गुरुवार की सुबह करीब 10:00 बजे उनकी मृत्यु हो गई (SDM SANGEETA KANOJIA DEATH) प्रशासन को सूचित कर दिया गया है। उनके स्वजन यही मौजूद है।