Uttarakhand News - सड़क पर बच्चों को चोटिल देख सीएम धामी का दिल पसीजा, काफिला रोककर भेजा अस्पताल 
 

 
Uttarakhand News - सड़क पर चोटिल बच्चों को देख सीएम धामी का दिल पसीजा, काफिला रोककर भेजा अस्पताल pushkar singh dhami news

Uttarakhand News - सड़क पर चोटिल लड़कों को देख सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपना काफिला रुकवा दिया। वह गाड़ी से नीचे उतरे और सड़क किनारे खड़े लड़कों के पास पहुंचे। इस दौरान यहां भारी भीड़ लग गई। सीएम ने लड़कों को तुरंत अस्पताल भिजवाया। 

 

गुरुवार को देहरादून के वाडिया इंस्टीट्यूट से वापसी के दौरान सिनर्जी अस्पताल जीएमएस रोड के नजदीक दो स्कूटी सवार लड़के गिर गए। सड़क पर चोटिल बच्चों को देख मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने काफिले को रुकवाया। दोनों लड़कों का उन्होंने हालचाल जाना और काफिले में चल रही पायलट कार से उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाने के निर्देश दिए।