Uttarakhand News - सेल्फी लेने के चक्कर में गहरी खाई में गिरी महिला दर्दनाक मौत, पति संग घूमने आयी थी उत्तराखंड 
 

 
कौडियाला के समीप महिला की सेल्फी लेते समय गिरी  Tehri latest news

Uttarakhand News - नैसर्गिक सुंदरता को अपने मोबाइल कैमरे में कैद करते हुए एक महिला टिहरी जिले में कौडियाला के समीप सड़क से नीचे गहरी खाई में जा गिरी जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। महिला मुरादाबाद की बताई जा रही है जो अपने पति के साथ देव स्थलों का दौरा करने के लिए उत्तराखंड आई हुई थी। घटना की सूचना पर पहुंची थाना देवप्रयाग की पुलिस फोर्स ने इसकी सूचना एसडीआरएफ को दी। जानकारी पर पोस्ट ब्यासी से हेड कांस्टेबल सुरेश प्रसाद की रेस्क्यू टीम रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पर पहुँची। एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर रोप की सहायता से खाई में उतरकर गहन सर्चिंग की गई। प्रतिकूल मौसम व रात्रि में विषम परिस्थितियों में रेस्क्यू टीम द्वारा गहन सर्चिंग करते हुए आज प्रातः उक्त महिला का शव बरामद कर लिया गया। रेस्क्यू टीम द्वारा रोप स्ट्रैचर के माध्यम से महिला के शव को मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर सिविल पुलिस के सुपर्द किया।

बताया जा रहा है कि ये पति पत्नी केदारनाथ से वापस मुरादाबाद जा रहे थे। कौडियाला के समीप महिला जब सेल्फी लेने लगी तो पैर फिसल कर वह सड़क से नीचे खाई में गिर गई। यह घटना ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कौड़ियाला के पास सोंडपानी में हुई। महिला की पहचान प्रियंका पत्नी राहुल सैनी, उम्र-28 वर्ष निवासी-शेख धर्मपुर थाना सिविल लाइन मुरादाबाद यूपी की रहने वाली है। पुलिस ने शव को विच्छेदन गृह भेज दिया है।