हल्द्वानी - व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता ने नारकोटिक्स दवाओं के विवरण देने के लिए ड्रग विभाग से की यह मांग
हल्द्वानी - दवा कारोबारियों को नारकोटिस्ट दवा के विवरण देने व अन्य कई मामले में दिक्कतो को लेकर आज प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता ने प्रदेश के अपर चिकित्सा सचिव डा0 आर राजेश कुमार से फोन पर वार्ता की और उन्हें दवा कारोबार में आ रही व्यवहारिक दिक्कतों को विस्तार से बताया। अपर सचिव को उनकी ईमेल में प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल का एक पत्र भी भेजा और अपर सचिव द्वारा इस संबंध में कहा कि अति शीघ्र ड्रग कंट्रोलर को बुलाकर दवा कारोबारियों की समस्या का समाधान किया जाएगा।
1. प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल द्वारा कहा गया की दवा कारोबारियों को नारकोटिस्ट दवाओं का विवरण विभागीय मेल में दिए जाने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाय चुकि राज्य सरकार द्वारा राज्य के सभी ड्रग व्यवसाइयो को निर्देश जारी किए जा चुके है कि नारकोटिस्ट से संबंधित दवाओं की खरीद व बिक्री ड्रग विभाग को अनिवार्य कर दी है जिसका जनहित में प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल स्वागत करता है और इस आदेश का शत प्रतिशत ड्रग विभाग पालन करवाए।
2 . उन्होने कहा जिस प्रकार से नया ड्रग लाइसेंस और नवीनीकरण इत्यादि सभी कार्य ड्रग विभाग की साइड में ऑनलाइन किए जा चुके हे उसी प्रकार दवा कारोबारियों को नारकोटिस दवाओं की खरीद व बिक्री ड्रग विभाग को उपलब्ध कराने हेतु ऑन लाइन सुविधा उपलब्ध करवाई जाय जिससे दुरस्त क्षेत्रों के दवा कारोबारियों को प्रपत्र जमा करने हेतु ड्रग कार्यालय आने से बचा जा सके और विभाग को हमेशा ड्रग कारोबारियों की खरीद बिक्री की जानकारी रहेगी जिससे ड्रग विभाग और कारोबारियों के समय की बचत भी होगी
3. ड्रग विभाग जनहित में नकली दवाओं प्रतिबंधित दवाओं और नशीले इंजक्सनो की बिक्री को रोके जाने हेतु सख्त कदम उठाए जिससे नौजवान पीढ़ी को नशे से बचाया जा सके विभाग के इस कदम में प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल पूर्णतया ड्रग विभाग का पूर्ण सहयोग करेगा।