उत्तराखंड परिवहन निगम के अनुबंधित ढाबों में यात्रियों को नहीं मिला पा रहा है स्वादिष्ट भोजन, दूषित खाना खाकर पड़ रहे हैं बीमार

 
हल्द्वानी -  उत्तराखंड परिवहन निगम के अनुबंधित ढाबों में यात्रियों को नहीं मिला पा रहा है स्वादिष्ट भोजन, दूषित खाना खाकर पड़ रहे हैं बीमार kanha shyam tourest dhaba gaziyabad

(Uttarakhand Roadways UTC) अक्सर आए दिन देखने में आता है कि उत्तराखंड परिवहन निगम के अनुबंधित ढाबों पर यात्रियों को खूब लूटा जाता है, लगातार ढाबों की मनमानियां सामने आती रहती हैं, यहाँ तक की ढाबा संचालकों की ओर से यात्रियों से भी मनमाने रेट वसूले जाते हैं और खाना भी निम्न गुणवत्ता वाला खिलाया जाता है, जिससे कई लोग बीमार भी पड़ जाते हैं, आवाज उठाने पर यात्रियों को धमकियां तक मिलती हैं. इसको लेकर आए दिन अक्सर यात्रियों और ढाबों का विवाद भी खड़ा हो जाता है. 


वहीं शुक्रवार को हल्द्वानी से दिल्ली गए एक कारोबारी ने बताया की जब वह साधारण बस से सफर कर दिल्ली जा रहे थे तो.उन्होंने गाज़ियाबाद के निकट उत्तराखंड रोडवेज के अनुबंधित कान्हा श्याम टूरिस्ट ढाबे (Uttarakhand Delhi Route Dhaba) पर खाना खाया तो उनकी तबियत अचानक ख़राब हो गई, उन्हें उल्टियां भी आने लगी, उन्होंने ढाबे संचालक को भी इस बारे में अवगत करवाया। 

 

"पूरे मामले में हल्द्वानी रोडवेज के इंचार्ज इंद्रा भट्ट ने बताया की लगातार उनके पास भी इस तरह की कई शिकायतें आ रही हैं, साथ ही ढाबे संचालकों के फ़ोन भी उनके पास आते हैं की आपकी डिप्पो की बसें अनुबंधित ढाबों में नहीं रूकती है, उनका ढाबा संचालकों से साफ तौर पर कहना है की अगर आप यात्रियों को शुद्ध और गुणवत्ता युक्त भोजन नहीं करवाते हैं तो वह भोजन की जांच के लिए यात्रियों के हस्ताक्षर करवा कर लिखित रुप से मुख्यालय को पत्राचार भेज रहे है।

(Roadways bus will stop in these dhabas on Uttarakhand Delhi route.)