हल्द्वानी - आईटीआई निदेशालय में हुआ झंडा रोहण, 21कर्मचारियों की आउटस्टैंडिंग परफॉरमेंस पर निदेशक ने किया सम्मानित
इसी अवसर पर राज्य के विभिन्न जनपदों यथा पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, टिहरी, उधम सिंह नगर, चंपावत, नैनीताल, हरिद्वार, देहरादून, अल्मोड़ा में संचालित आईटीआई में कार्यरत प्रधानाचार्यों, कार्यदेशकों, अनुदेशकों, लिपिक वर्गीय तथा चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की आउटस्टैंडिंग परफॉरमेंस पर कुल २१ कर्मचारियों को उनके द्वारा अपने अपने संस्थानों, पटलों, क्षेत्रों में किए गए आईटीआई संस्थानों के मध्य ऑनलाइन ट्रेनिंग, एक संस्थान के छात्रों को दूसरे संस्थान में आवासीय सुविधा प्रदान कर प्रशिक्षण प्रदान करना, कौशल प्रदर्शनी, राष्ट्रीय ध्वज का बनाया जाना, प्रोजेक्ट/ मॉडल आधारित प्रशिक्षण, अनुपयोगी सामग्री से विभिन्न प्रकार/आकार के मॉडल बनाकर उनको उपयोग में लाना, अप्रेंटिस मेला आयोजन, ऑन द जॉब ट्रेनिंग तथा ड्यूल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग आदि उल्लेखनीय कार्यों को करने के फलस्वरूप निर्देशक महोदय द्वारा उत्कृष्टता प्रमाण पत्र के साथ साथ सम्मान चिन्ह प्रदान किए गए। निदेशक श्री गोस्वामी जी द्वारा कार्यक्रम में महापुरुषों द्वारा दिए गए त्याग, बलिदान के साथ-साथ उत्तराखंड भूमि के वीर स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद करते हुए उनके बलिदान की गाथाएं बताई गई तथा किस प्रकार हम अपने आईटीआई संस्थानों के माध्यम से छात्र-छात्राओं का आधुनिकतम तकनीकी ज्ञान के साथ कौशल विकास में उन्नयन करेंगे तथा विभाग की भविष्य में होने वाली योजनाओं, राज्य के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर विभाग की योजनाओं के साथ-साथ देश के आजादी के १०० वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में विभागीय कार्यों एवं योजनाओं के बारे में पृष्ठभूमि तैयार करने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर निदेशालय में कार्यरत संयुक्त निदेशक श्री अनिल कुमार त्रिपाठी, उपनिदेशक श्री मयंक अग्रवाल, श्री राजेंद्र सिंह मार्तोलिया, सहायक निदेशक श्रीमती ममता पांडे, श्री दिनेश चंद्र लौशाली के अलावा श्री संजय पैठानी, श्री मनोज पंत, श्रीमती मंजू किमारी, श्रीमती रंजना, श्रीमती कल्पना बिष्ट एवं अन्य कार्मिकों द्वारा कार्यक्रम के सफल बनाने में सहयोग दिया गया।