हल्द्वानी- उत्तराखंड बॉक्सिंग के प्रकाश शर्मा बने क्वालिफाइड बॉक्सिंग कोच, जानिए कैसे बढ़ाये प्रकाश ने बॉक्सिंग की दुनिया में कदम 

 

कड़ी मेहनत और जज़्बे के साथ उत्तराखंड बॉक्सिंग के प्रकाश शर्मा बने क्वालिफाइड बॉक्सिंग कोच बन गए हैं। हल्द्वानी, शीशमहल निवासी प्रकाश शर्मा ने खेल की दुनिया में अपनी जड़ो क़ो मज़बूत करने के लिए कई पड़ाव क़ो पार किया हैं। उन्होंने  अपनी पढ़ाई और नौकरी के साथ साथ एशिया के सबसे बड़े स्पोर्ट्स इंस्टिट्यूट , स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स , पटियाला से बॉक्सिंग खेल में कोचिंग का डिप्लोमा सफलतापूर्वक पास कर लिया है।

प्रकाश ने बताया कि इसके लिए पहले राष्ट्रीय स्तर पर टेस्ट   पास करने के बाद पटियाला से एक वर्षीय बॉक्सिंग में कोचिंग का प्रशिक्षण प्राप्त किया। जहाँ बॉक्सिंग की बारीकियों के साथ साथ स्पोर्ट्स साइंस की भी बारीकियां सीखी। इंटर्नशिप पूरी करने के बाद अंतिम परिणाम जारी किया गया।

प्रकाश उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन में रेफरी एन्ड जज होने के साथ ही बॉक्सिंग के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी है।

वर्तमान में प्रकाश कुमाऊँ मंडल विकास निगम में कार्यरत है।
उनकी इस उपलब्धि में उत्तराखंड बॉक्सिंग के आजीवन अध्यक्ष श्री मुखर्जी निर्वाण, उत्तराखंड बॉक्सिंग के टेक्निकल एडवाइजर श्री डी पी भट्ट ( एशियन मेडलिस्ट), उत्तराखंड बॉक्सिंग के महासचिव गोपाल सिंह खोलिया, अंतराष्ट्रीय कोच श्री देवेंद्र चंद्र  भट्ट, भारतीय महिला बॉक्सिंग पूर्व चीफ कोच भास्कर भट्ट,   उत्तराखंड बॉक्सिंग  के कोषाध्यक्ष श्री नवीन टम्टा, अंतरास्ट्रीय रेफ़री और जज श्री संजीव पौरी, जोगेंद्र सौंन, आर ओ सी चैयरमेन उत्तराखंड व अंतरास्ट्रीय रेफरी व जज श्री जोगेंद्र बोरा, डॉ भुवन तिवारी, ललित मोहन कुंवर, पुष्पा दरमवाल, विमला रावत, और वेंडी स्कूल के एम डी डॉ विकल बवाड़ी, अंतराष्ट्रीय कोच मुकेश बेलवाल, जीवन प्रकाश, शैलेन्द्र भंडारी , रवि मेहरा और सभी खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है।