पाकिस्तान के मंत्री की सड़क हादसे में मौत

इस्लामाबाद, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। पाकिस्तान के धार्मिक मामलों के मंत्री मुफ्ती अब्दुल शकूर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। इस्लामाबाद पुलिस ने एक बयान में यह जानकारी दी।
 
पाकिस्तान के मंत्री की सड़क हादसे में मौत
इस्लामाबाद, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। पाकिस्तान के धार्मिक मामलों के मंत्री मुफ्ती अब्दुल शकूर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। इस्लामाबाद पुलिस ने एक बयान में यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को इस्लामाबाद में खुद कार चला रहे मंत्री एक चौराहे को पार करते समय एक पिकअप ट्रक की चपेट में आ गए।

मंत्री को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर आंतरिक रक्तस्राव के कारण उन्होंने दम तोड़ दिया। बयान में कहा गया है कि मंत्री की कार को टक्कर मारने वाले वाहन के चालक और उसमें सवार चार अन्य लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।

इस्लामाबाद के पुलिस महानिरीक्षक अकबर नासिर खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मंत्री के सिर में गंभीर चोट आई जो उनके लिए घातक साबित हुई।

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शोक व्यक्त किया और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी।

--आईएएनएस

एफजेड/एसकेपी