सिर्फ मोदी को लगता है, चीन ने हमारी जमीन नहीं ली : राहुल गांधी

श्रीनगर, 29 जनवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने यहां रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा पीएम मोदी ही देश के एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें लगता है कि चीन ने भारत से कोई जमीन नहीं ली है।
 
सिर्फ मोदी को लगता है, चीन ने हमारी जमीन नहीं ली : राहुल गांधी
श्रीनगर, 29 जनवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने यहां रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा पीएम मोदी ही देश के एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें लगता है कि चीन ने भारत से कोई जमीन नहीं ली है।

राहुल गांधी ने रविवार को श्रीनगर में प्रेसवार्ता के दौरान कहा, सिर्फ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगता है कि चीन ने देश की जमीन नहीं हड़पी है, बाकी समूचा देश इससे इत्तेफाक नहीं रखता।

उन्होंने कहा कि वह असम व लद्दाख के लोगों से मिले हैं और उनसे इस मुद्दे पर चर्चा कर जानकारी हासिल की है। उन्होंने दावा किया कि एक लद्दाखी प्रतिनिधिमंडल ने स्पष्ट रूप से कहा कि चीन ने 2000 वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र को हड़प लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि कई पेट्रोलिंग पॉइंट जो भारत में हुआ करते थे, अब चीन के हाथों में हैं।

राहुल गांधी ने कहा, केंद्र की मोदी सरकार पूरी तरह से इसे नकार रही है। यह खतरनाक है और यह चीन को और अधिक आक्रामक चीजें करने के लिए और अधिक आत्मविश्वास देगा। हमें चीनियों से सख्ती से निपटना होगा और उन्हें बताना होगा कि वे हमारी जमीन पर बैठे हैं, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा, जिस तरीके से पीएम चीन के साथ डील कर रहे हैं, उन्हें ये समझना पड़ेगा कि चीन हमारी जमीन पर बैठा है और पीएम इसे लगातार नकारते आए हैं।

--आईएएनएस

पीटीके/एसजीके