सिंगापुर के पर्यटक ने मनाली में रूसी महिला का किया यौन शोषण, गिरफ्तार

मनाली, 29 अगस्त (आईएएनएस)। सिंगापुर का मूल निवासी 23 वर्षीय पर्यटक एलेक्जेंडर ली जिया जून को हिमाचल प्रदेश के इस पर्यटन स्थल में 38 वर्षीय रूसी महिला का यौन शोषण करने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया गया।
 
मनाली, 29 अगस्त (आईएएनएस)। सिंगापुर का मूल निवासी 23 वर्षीय पर्यटक एलेक्जेंडर ली जिया जून को हिमाचल प्रदेश के इस पर्यटन स्थल में 38 वर्षीय रूसी महिला का यौन शोषण करने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया गया।

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि ली जिया जून ने रविवार शाम उसके साथ दुष्कर्म किया।

पुलिस अधीक्षक गुरदेव चंद शर्मा ने मीडिया को बताया कि पीड़िता की शिकायत के अनुसार आरोपी ने उसे अपने होटल के कमरे में बुलाया और उसके साथ मारपीट की।

पुलिस के अनुसार, पीड़िता पिछले कई दिनों से अपनी मां के साथ राज्य की राजधानी शिमला से करीब 250 किलोमीटर दूर मनाली में रह रही है।

भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 (दुष्कर्म) के तहत दर्ज आरोपी को पूछताछ के लिए स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा।

--आईएएनएस

पीटी/एसजीके