सागर में जनप्रतिनिधि पर जूते पहनकर पैर रखने वाला पटवारी निलंबित
मामला सागर जिले के बीना से जुड़ा हुआ है जहां के भानगढ़ में गांधी जयंती पर ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें पटवारी विनोद अहिरवार और जनपद सदस्य क्षमाधर पटेल के बीच विवाद हो गया। पटवारी ने जनपद सदस्य पर सरकारी कामकाज में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की, बाद में पटवारी विनोद ने जनपद सदस्य से माफी मांगने के लिए अपने घर पर बुलाया, साथ ही यह भी भरोसा दिलाया कि माफी मांगने पर वह पुलिस में शिकायत नहीं करेगा और माफी मांगने को कहा।
जनपद सदस्य पटेल ने सामने की तरफ झुककर विनोद अहिरवार से माफी मांगी तो उसने जूते पहने हुए पैर पटेल की पीठ पर रख दिया और फोटो भी खींच ली। इतना ही नहीं यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई।
इस मामले के तूल पकड़ने पर जिला अधिकारी दीपक आर्य ने जांच प्रतिवेदन के आधार पर विनोद अहिरवार को सस्पेंड कर दिया है इस आदेश में कहा गया है कि यह घटना राजस्व विभाग की छवि को धूमिल कर करने वाली है किसी भी जनप्रतिनिधि का इस तरह से अपमान करना शासकीय कार्य में अशोभनीय आचरण है।
--आईएएनएस
एसएनपी/एएनएम