लोक सभा अध्यक्ष बिरला ने बीएसी की बैठक में सदन के सुचारू संचालन के लिए राजनीतिक दलों से मांगा सहयोग
लोक सभा अध्यक्ष द्वारा बुलाई गई बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में भाजपा और एनडीए के सहयोगी दलों की तरफ से संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस, संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल एवं वी. मुरलीधरन, वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल और पी.पी. चौधरी सहित कई अन्य केंद्रीय मंत्री और लोक सभा सांसद शामिल हुए।
विपक्षी दलों की बात करें तो इस बैठक में कांग्रेस से अधीर रंजन चौधरी, नेशनल कॉन्फ्रेंस से फारूक अब्दुल्ला, तृणमूल कांग्रेस से सुदीप बंद्योपाध्याय, जेडीयू से राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और डीएमके से टीआर बालू के अलावा अन्य कई विपक्षी सांसद भी बैठक के दौरान मौजूद रहे।
--आईएएनएस
एसटीपी/एएनएम