यूपी के संतकबीर नगर में पेड़ से लटका मिला मृत किशोर दंपति, लोगों में गुस्सा

संत कबीर नगर, 20 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर के रामपुर गांव में सोमवार शाम 18 वर्षीय युवक और 15 वर्षीय किशोरी का शव पेड़ से लटका हुआ मिला।
 
संत कबीर नगर, 20 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर के रामपुर गांव में सोमवार शाम 18 वर्षीय युवक और 15 वर्षीय किशोरी का शव पेड़ से लटका हुआ मिला।

मृतक किशोर दंपति के परिजनों का कहना है कि दोनों की हत्या की गई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों रिलेशनशिप में थे। उनके मोबाइल भी मौके से बरामद किए गए हैं।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट्स का इंतजार किया जा रहा है।

संत कबीर नगर के एसपी सोनम कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

यह घटना लखीमपुर खीरी जिले में दो नाबालिग दलित बहनों की दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव पेड़ से लटकाए जाने के कुछ दिनों बाद सामने आई है। इस मामले को लेकर लोगों में गुस्सा है।

--आईएएनएस

पीके/एसजीके