मैसूर सैंडल सोप की खुशबू को 40 फीसदी सरकार ने गंदा कर दिया : कांग्रेस

नई दिल्ली, 4 मार्च (आईएएनएस)। कांग्रेस ने शुक्रवार को कर्नाटक के भाजपा विधायक के घर से बरामद धन को भ्रष्टाचार की दुगर्ंध करार दिया।
 
मैसूर सैंडल सोप की खुशबू को 40 फीसदी सरकार ने गंदा कर दिया : कांग्रेस
नई दिल्ली, 4 मार्च (आईएएनएस)। कांग्रेस ने शुक्रवार को कर्नाटक के भाजपा विधायक के घर से बरामद धन को भ्रष्टाचार की दुगर्ंध करार दिया।

कर्नाटक के प्रभारी कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि 40 फीसदी सरकार ने मैसूर चंदन साबुन की खुशबू को भी खराब कर दिया है। 40 फीसदी सरकार की भ्रष्टाचार की गंदी बदबू ने मैसूर सैंडल सोप की खूबसूरत खुशबू को भी गंदा कर दिया है।

पहला, केएसडीएल अध्यक्ष-बीजेपी विधायक विरुपक्षप्पा के बेटे को 40 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया और 24 घंटे के भीतर घर से 6,00,00,000 रुपये बरामद किए गए। उन्होंने ट्वीट किया, बीजेपी - भ्रष्ट जनता पार्टी।

कर्नाटक सोप और डिटर्जेंट लिमिटेड (केएसडीएल) के अध्यक्ष पद से भाजपा विधायक मदल विरुपाक्षप्पा ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया। उनके बेटे को 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था। लोकायुक्त, न्यायमूर्ति बी.एस. पाटिल ने कहा था कि छापेमारी के दौरान 2.2 करोड़ रुपये बरामद किए गए। 6.10 करोड़ रुपये बाद में आवासों से बरामद किए गए।

--आईएएनएस

केसी/एएनएम