मूर्ति जब्ती के बाद फरार आरोपी की तलाश कर रही पुलिस

चेन्नई, 20 नवंबर (आईएएनएस)। ग्रेटर चेन्नई पुलिस उस व्यक्ति की तलाश कर रही है, जो शहर के कोयम्बेडु बाजार से बरामद की गईं दो मूर्तियों के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
 
चेन्नई, 20 नवंबर (आईएएनएस)। ग्रेटर चेन्नई पुलिस उस व्यक्ति की तलाश कर रही है, जो शहर के कोयम्बेडु बाजार से बरामद की गईं दो मूर्तियों के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

पुलिस के अनुसार शनिवार को बाजार में एक कांस्टेबल को दो व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में मिले। दोनों से पूछताछ करने पर उन्होंने पुलिस को बताया कि लालगुडी, तिरुचि की एक महिला ने उन्हें दो रुपये के नोट के साथ दो मूर्तियां सौंपी थीं।

उन्होंने पुलिस को बताया कि महिला ने उन्हें बताया था कि एक व्यक्ति उन्हें बाजार में मिलेगा और उनके पास मौजूद करेंसी नोट का नंबर पूछेगा और कहा कि एक बार जब वे सही नंबर बता देंगे तो वह आदमी उन्हें 3 लाख रुपये देगा और उसे मूर्तियां दे देना।

आरोपी दिनेश मौके से फरार हो गया, जबकि सुधाकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

जब्त की गई मूर्तियों में से एक 0.75 फिट की महिला की मूर्ति थी, जिसका वजन 500 ग्राम था और दूसरी तीन इंच की पेरूमल की मूर्ति थी। इसका वजन 300 ग्राम था।

राज्य पुलिस की आइडल विंग ने घटना की जांच शुरू कर दी है और मामला दर्ज कर लिया गया है।

--आईएएनएस

सीबीटी