मुंबई के ऑटोरिक्शा पर लोहे का रॉड गिरा, मां-बेटी की मौत
मुंबई, 12 मार्च (आईएएनएस)। एक अजीब दुर्घटना में एक लोहे की छड़ एक इमारत से नीचे सड़क पर गुजर रहे एक ऑटोरिक्शा पर गिर गई और उस पर यात्रा कर रही एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी की मौत हो गई। बीएमसी आपदा नियंत्रण कक्ष ने शनिवार देर रात यह जानकारी दी।
Mar 12, 2023, 00:52 IST
मुंबई, 12 मार्च (आईएएनएस)। एक अजीब दुर्घटना में एक लोहे की छड़ एक इमारत से नीचे सड़क पर गुजर रहे एक ऑटोरिक्शा पर गिर गई और उस पर यात्रा कर रही एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी की मौत हो गई। बीएमसी आपदा नियंत्रण कक्ष ने शनिवार देर रात यह जानकारी दी।
घटना जोगेश्वरी में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के पास शनिवार को शाम करीब छह बजे हुई।
जैसे ही ऑटोरिक्शा गुजरा, एक लोहे की रॉड 16 मंजिली निर्माणाधीन इमारत की सातवीं मंजिल के मचान से तिपहिया वाहन पर जा गिरी, जिससे मां-बेटी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं।
एक निजी वाहन में सवार लोग रुके और इलाज के लिए मां-बेटी को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल ले गए।
डॉक्टरों ने बाद में कहा कि मां शमाबानो आसिफ शेख (28) की भर्ती करने से पहले ही मौत हो गई थी, जबकि उसकी 9 साल की बेटी आयत ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
--आईएएनएस
एसजीके/एएनएम