मिजोरम में 3.26 करोड़ रुपये मूल्य का ड्रग्स जब्त, 3 गिरफ्तार
आइजोल, 26 नवंबर (आईएएनएस)। असम राइफल्स ने आबकारी और मादक पदार्थ विभाग के साथ एक संयुक्त अभियान में आइजोल जिले के सेलेसिह से 3.26 करोड़ रुपये मूल्य की 653 ग्राम हेरोइन जब्त की है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
Nov 26, 2022, 23:21 IST
ड्रग्स की जब्ती के साथ म्यांमार के एक नागरिक समेत तीन ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया गया है।
असम राइफल्स के सूत्रों ने कहा कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई। आबकारी और मादक पदार्थ विभाग के अधिकारियों के साथ सुरक्षाकर्मियों ने म्यांमार से तस्करी कर लाए जाने के बाद शुक्रवार रात एक घर से ड्रग्स जब्त की।
असम राइफल्स के एक बयान में कहा गया है कि नशीली दवाओं की तस्करी मिजोरम के लिए चिंता का प्रमुख कारण है। उन्होंने कहा कि अर्ध-सैन्य बल नशीले पदार्थो की सीमा पार तस्करी के खिलाफ अपनी सतर्कता बढ़ाएंगे।
--आईएएनएस
केसी/एसजीके