मध्य प्रदेश से नहीं निकला आईएसआईएस कनेक्शन

भोपाल 1 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और रायसेन में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) और इंटेलिजेंस ब्यूरो की दबिश ने चिंताएं बढ़ा दी थीं, मगर दो युवकों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। ऐसा इसलिए क्योंकि इन युवकों का आतंकी संगठन आईएसआईएस से कोई संबंध नहीं निकला।
 
भोपाल 1 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और रायसेन में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) और इंटेलिजेंस ब्यूरो की दबिश ने चिंताएं बढ़ा दी थीं, मगर दो युवकों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। ऐसा इसलिए क्योंकि इन युवकों का आतंकी संगठन आईएसआईएस से कोई संबंध नहीं निकला।

ज्ञात हो कि एनआईए और आईबी ने रविवार को देश के छह राज्यों के 13 स्थानों पर दबिश दी थी, उनमें मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल व रायसेन भी शामिल थे। इन स्थानों से दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया।

राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि जुबैर और अनस नाम के दो युवकों को केंद्रीय जांच एजेंसियों ने पूछताछ के लिए उठाया था, मगर उनका आईएसआईएस से कोई कनेक्शन नहीं निकला। इन लोगों ने आईएसआईएस के नाम से टेलीग्राम बनाया था, एनआईए ने 160 के नोटिस के तहत दोनों को तलब किया था। एनआईए यहां बिहार के फुलवारी आतंकी घटना के सिलसिले में आई थी।

गृह मंत्री ने आगे बताया कि राज्य की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है और मकान मालिकों से किरायेदारों के संदर्भ में जानकारी लेने को भी कहा है।

--आईएएनएस

एसएनपी/एएनएम