मदनी के बयान पर विहिप की कड़ी प्रतिक्रिया : आतंकवाद, अलगाववाद पर चुप क्यों है जमीयत?
विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने मदनी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जमीयत की 34वीं आम सभा मे बोलते हुए उसके चौधरी मौलाना मदनी बात तो बराबरी की करते हैं, लेकिन जहर अलगाववाद का बोते हैं। बंसल ने आगे कहा कि मदनी कहते हैं कि इस्लाम सबसे पुराना धर्म है, वो कहीं बाहर से नहीं आया है और यह मुसलमानों की पहली मातृभूमि है, लेकिन वे कभी किसी मुसलमान को वंदेमातरम और भारत माता की जय बोलने के लिए नहीं कहते।
विहिप राष्ट्रीय प्रवक्ता ने मौलाना मदनी पर हमला जारी रखते हुए कहा कि ये सरकार को शुतुरमुर्ग बोलेंगे, न्यायपालिका पर ऊंगली भी उठाएंगे। लेकिन जेहादियों पर एक शब्द भी नहीं बोलेंगे । ये यह भी नहीं बताएंगे कि अलगाववाद, आतंकवाद और आपसी वैमनस्य फैलाने के लिए कौन जिम्मेदार है, कौन सी विचारधारा जिम्मेदार है।
बंसल ने बाल विवाह और समान नागरिक संहिता पर जमीयत के रुख की आलोचना करते हुए कहा कि ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत से तुलना करते हुए कहते हैं कि वे इन दोनों से न तो एक इंच आगे है और न ही एक इंच पीछे है। यहां आगे पीछे की बात कौन कर रहा है, लेकिन काम भी तो वैसा ही कीजिए। विहिप नेता ने मुस्लिम युवाओं को भड़काने, भटकाने और लड़ाते रहने के रवैये की भी जमकर आलोचना की।
--आईएएनएस
एसटीपी/एसजीके