बिहार के दूसरे तारामंडल का नीतीश ने किया उद्घाटन, तारामंडल सह विज्ञान संग्रहालय होगा नाम

पटना, 12 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाधान यात्रा के क्रम में गुरुवार को दरभंगा पहुंचे। उन्होंने यहां राज्य के दूसरे तारामंडल सह विज्ञान संग्रहालय का लोकार्पण किया।
 
बिहार के दूसरे तारामंडल का नीतीश ने किया उद्घाटन, तारामंडल सह विज्ञान संग्रहालय होगा नाम
बिहार के दूसरे तारामंडल का नीतीश ने किया उद्घाटन, तारामंडल सह विज्ञान संग्रहालय होगा नाम पटना, 12 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाधान यात्रा के क्रम में गुरुवार को दरभंगा पहुंचे। उन्होंने यहां राज्य के दूसरे तारामंडल सह विज्ञान संग्रहालय का लोकार्पण किया।

लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री ने तारामंडल सह विज्ञान संग्रहालय परिसर एवं बहुद्देशीय सभागार का मुआयना किया। अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री ने तारामंडल के पहले शो में वल्र्ड ऑफ द यूनिवर्स पर आधारित वृत्तचित्र भी देखा।

मुख्यमंत्री ने तारामंडल सह विज्ञान संग्रहालय का नामकरण तारामंडल सह विज्ञान एवं ज्ञान संग्रहालय करने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तारामंडल में ब्रह्मांड से संबंधित जो जानकारी दिखाई जा रही है यदि वह हिंदी भाषा में एक्सप्लेन हो तो लोग उसे भलीभांति जान और समझ सकेंगे।

उन्होंने कहा कि यहां एयरपोर्ट भी बन गया है, बाहर से आनेवाले लोग भी अब तारामंडल देख सकेंगे। यहां बिहार के विभिन्न हिस्सों से भी लोग आएंगे। मुख्यमंत्री ने पटना के तारामंडल को भी आधुनिकतम बनाने का निर्देश दिया।

दरभंगा शहर के कैदराबाद में 164.31 करोड़ रुपए की लागत से 3.88 एकड़ भूमि में निर्मित तारामंडल सह- विज्ञान संग्रहालय में 150 लोगों के बैठने की क्षमता है।

इस तारामंडल में सौर मंडल के ग्रहों, नक्षत्रों की स्थिति एवं खगोलीय घटनाओं की जानकारी 2-डी एवं 3-डी फिल्मों के माध्यम से प्रदर्शित की जाएगी, जो डिजीटल दीर्घवृत्ताकार प्लेनेटोरियम ब्रह्मांड में स्थित अपने गैलेक्सी के दर्शन का अनुभूति कराएगा।

भवन में एक 300 क्षमता का प्रेक्षागृह भी निर्मित है जिसमें विज्ञान से संबंधित फिल्मों का प्रदर्शन एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जा सकेंगे 50 लोगों की क्षमता वाला ऑरिएन्टेशन हॉल है, जिसमें आगंतुकों को तारामंडल में उपलब्ध प्रदशरें एवं प्रदर्शित किए जा रहे फिल्मों की जानकारी दी जाएगी।

यहां 550 वर्ग मीटर में आंतरिक प्रदर्शनी की क्षमता है तारामंडल के ऊपरी तल पर पार्क का निर्माण किया गया है जिसमें विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाये गये हैं।

भवन के फसाड पर पर्यावरण के अनुकूल वेदर रेसिस्टेंट मैग्नीज डाईऑक्साईड मिश्रित ईट का प्रयोग किया गया है।

लोकार्पण कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना में तारामंडल पहले से था अब बिहार का दूसरा तारामंडल दरभंगा में बनाया गया है। काफी समय पहले जब हम कोलकाता गये थे तो वहां का तारामंडल देखकर मुझे काफी अच्छा लगा था। उसी समय हमने सोचा था कि इससे से बढ़िया तारामंडल बिहार के दरभंगा में बनना चाहिए।

उन्होंने कहा कि तारामंडल का थोड़ा काम अभी बचा हुआ है वह भी जल्द पूरा हो जायेगा।

--आईएएनएस

एमएनपी/एएनएम