बांध से पानी छोड़े जाने के बाद तमिलनाडु के रानीपेट में बाढ़ की चेतावनी

चेन्नई, 13 दिसंबर (आईएएनएस)। चक्रवात मंडूस के राज्य से गुजरने के बाद तमिलनाडु के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। रानीपेट जिले में कई जलाशय और झीलें लगभग भर गई हैं।
 
चेन्नई, 13 दिसंबर (आईएएनएस)। चक्रवात मंडूस के राज्य से गुजरने के बाद तमिलनाडु के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। रानीपेट जिले में कई जलाशय और झीलें लगभग भर गई हैं।

इसके अलावा पलार अनाईकट से कुल 21,000 क्यूसेक पानी पहले ही छोड़ा जा चुका है। अब इसको लेकर रानीपेट के जिला कलेक्टर डी. बस्करपांडियन ने जिले में बाढ़ की चेतावनी जारी की है।

जिला प्रशासन ने नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित रहने का निर्देश दिया है।

जिला प्रशासन ने जलस्तर बढ़ने और निचले इलाकों में घरों तक पानी पहुंचने पर शेल्टर होम भी खोले हैं।

जलग्रहण क्षेत्रों में मध्यम वर्षा के साथ जलाशय से धीरे-धीरे पानी छोड़ा जा रहा है।

जिला प्रशासन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि, जिले के 369 टैंकों में से 204 अपनी पूरी क्षमता तक पहुंच चुके हैं। कम से कम 57 टैंक क्षमता के 50 प्रतिशत से अधिक तक पहुंच चुके हैं।

--आईएएनएस

पीटी/एसकेपी