फारूक अब्दुल्ला फिर से निर्विरोध नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष चुने गए
श्रीनगर, 5 दिसम्बर (आईएएनएस)। पूर्व मुख्यमंत्री और लोकसभा सदस्य डॉ. फारूक अब्दुल्ला को सोमवार को नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) पार्टी के अध्यक्ष के रूप में फिर से निर्विरोध चुन लिया गया।
Dec 5, 2022, 15:36 IST
नेकां अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को श्रीनगर में पार्टी मुख्यालय, नवा-ए-सुभा परिसर में मतदान हुआ।
नेकां के प्रवक्ता इमरान नबी ने कहा कि, डॉ. फारूक अब्दुल्ला को पार्टी अध्यक्ष के रूप में फिर से निर्विरोध चुन लिया गया है।
अब्दुल्ला ने पिछले महीने पद से इस्तीफा दे दिया था और कहा था कि वह चाहते हैं कि नेकां अध्यक्ष के रूप में कोई और जिम्मेदारी संभाले।
--आईएएनएस
पीटी/एएनएम