नोएडा पुलिस का एंटी रोमियो अभियान, 66 लोगों को वार्निंग कार्ड के साथ कड़ी चेतावनी
नोएडा, 19 सितम्बर (आईएएनएस)। महिलाओं/छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत महिला सुरक्षा इकाई व स्वयं सिद्धा टीम द्वारा सभी स्कूल/कॉलेज, मार्केट, मॉल, मेट्रो स्टेशन व अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पेट्रोलिंग की जा रही है। महिला सुरक्षा टीम/एंटी रोमियो टीम द्वारा स्कूल/कॉलेज के बाहर प्रभावी गश्त करते हुए छात्राओं के साथ पुलिस हेल्पलाइन नंबर साझा किए गए। एंटी रोमियो अभियान के अंतर्गत 66 लोगों को वानिर्ंग कार्ड देते हुए कड़ी चेतावनी भी दी गई।
Sep 19, 2022, 20:00 IST
कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के सभी थाना क्षेत्रों में महिला सुरक्षा टीम द्वारा एंटी रोमियो अभियान के अंतर्गत 100 विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान कुल 1198 व्यक्तियों को चेक किया गया और संदिग्ध प्रतीत हो रहे एवं बिना वजह स्कूल कॉलेज के बाहर खड़े 66 लोगों को वानिर्ंग कार्ड देते हुए कड़ी चेतावनी भी दी गई।पेट्रोलिंग के दौरान महिला सुरक्षा इकाई द्वारा स्कूलों के बाहर छात्राओं/महिलाओं को जागरूक करते हुए समझाया गया कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर वह तत्काल पुलिस हेल्पलाइन नम्बर वूमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181 व डायल 112 या संबंधित को सूचित करें।
--आईएएनएस
पीकेटी/एएनएम