दिल्ली के द्वारका इलाके में बिजनेसमैन की गोली मारकर हत्या

नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। द्वारका के बिंदापुरा इलाके में बाइक सवार हमलावरों ने एक कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी।
 
नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। द्वारका के बिंदापुरा इलाके में बाइक सवार हमलावरों ने एक कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना रविवार और सोमवार की दरमियानी रात की है।

अधिकारी ने बताया, दोपहर करीब 12:30 बजे पीएस बिंदापुर में फायरिंग की घटना की सूचना मिली। मौके पर पहुंची टीम ने पीड़ित को पास के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान उत्तम नगर के मानस कुंज निवासी मोहित अरोड़ा (32) के रूप में हुई है।

अरोड़ा अपने भाई के साथ दोपहिया वाहन से कार्यालय से घर लौट रहा था, तभी उस पर हमला हो गया।

अधिकारी ने कहा, दो बाइक सवार हमलावर विपरीत दिशा से आए और उनमें से एक ने हथियार निकालकर अरोड़ा पर गोली चला दी।

थाना बिंदापुर में आर्म्स एक्ट की धारा 25/27 के साथ पठित आईपीसीए की धारा 302, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है।

अधिकारी ने कहा, घटना में कुछ भी नहीं लूटा गया है। हम सभी कोणों से इसकी जांच कर रहे हैं। साथ ही, मृतक के भाई ने किसी भी रंगदारी की मांग के बारे में स्पष्ट रूप से इनकार किया है।

मामले में आगे की जांच जारी है।

--आईएएनएस

एसकेके