तमिलनाडु में बस-मिनी ट्रक की टक्कर में 2 की मौत, 34 घायल
चेन्नई, 28 सितम्बर (आईएएनएस)। तमिलनाडु के पोलाची में बुधवार तड़के एक निजी बस और मिनी ट्रक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और 34 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Sep 28, 2022, 20:21 IST
दुर्घटना पोलाची-पलक्कड़ राजमार्ग पर अय्यमपलयम में हुई जब 30 यात्रियों को लेकर बस एक वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन ट्रक से टकराकर पलट गई और नारियल के बगीचे में गिर गई।
मृतकों की पहचान 55 वर्षीय नटराज और 50 वर्षीय किट्टसामी के रूप में हुई है।
घायलों में से छह को कोयंबटूर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है और बाकी को पोलाची के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
--आईएएनएस
आरएचए/एएनएम