डीटीसी घोटालों व भ्रष्ट शराब नीति के दोषियों को बचाने के लिए भाजपा व आप पार्टी में सांठगांठ : अनिल चौधरी

 

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी नें कहा, शराब घोटाले में अभी तक गिरफ्तारी क्यों नहीं की गई, जबकि सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय ने डीटीसी बस खरीद और रखरखाव घोटाला सहित शराब घोटाले में शामिल लोगों के घरों में छापेमारी की है। बावजूद इसके सीबीआई ने इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज क्यों नहीं की?

स्पष्ट है कि कहीं न कहीं दाल में काला है तभी तो केजरीवाल कांग्रेस की शिकायत करने पर अपनी भ्रष्टाचारी योजनाओं पर लगाम लगाते नजर आ रहे है। दिल्ली कांग्रेस ने जुलाई 2021 में सीबीआई और सीवीसी (केंद्रीय सतर्कता आयोग) को 1000 लो फ्लोर डीटीसी बसों की खरीद और रखरखाव में हुए भ्रष्टाचार पर अपनी 700 से अधिक पेज की शिकायत में स्पष्ट रूप से केजरीवाल के भ्रष्टाचार के बारे में उल्लेख किया था।

हैरानी की बात यह है कि डेढ़ साल पहले घोटाले की जांच की अनुमति मिलने के बावजूद डीटीसी घोटाले में अभी तक परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को गिरफ्तार नहीं किया गया है और ना ही इस सम्बन्ध में अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह सब स्थितियां भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए भाजपा और आप पार्टी के बीच सांठगांठ सम्बन्ध को उजागर करती है।

--आईएएनएस

एमएसके/आरएचए